सैलानियों में जितनी दीवानगी ताजमहल के लिए है, उतनी किसी और स्मारक की नहीं। ताजमहल बंद है लेकिन सैलानी महताब बाग से उसका दीदार कर रहे हैं। वहीं बेबी ताज के नाम से मशहूर एत्माद्दौला को भी निहारने के लिए आ रहे हैं। आगरा में अभी छह स्मारक खुले हैं लेकिन पर्यटक अभी कम ही आ रहे हैं।