न्यूज डेस्क,अमर उजाला, कासगंज Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 09 Aug 2021 05:02 PM IST
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। कासगंज-सोरों मार्ग पर रविवार देर रात अनियंत्रित डीसीएम लोडर गाड़ी ने कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य कांवड़िये गंभीर घायल हो गए। घटना को लेकर कावड़ियों में काफी आक्रोश फैल गया। उन्होंने डीसीएम चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों और डीसीएम चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।