न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 26 Apr 2021 05:25 PM IST
आगरा में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन के एक-एक सिलिंडर के लिए मारामारी हो रही है। शहर के टेढ़ी बगिया में जलेसर मार्ग स्थित ऑक्सीजन गोदाम के बाहर रविवार सुबह भीड़ पहुंच गई। ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर पुलिस फोर्स पहुंच गई। लोगों को शांत कराया, लेकिन गैस के लिए घंटों से लोग गोदामों के बाहर इंतजार में खड़े हुए हैं। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि शहर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोग पैनिक न हों। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।