लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आगरा में अपने पति को किन्नरों से छुड़ाने के लिए को एक महिला किन्नरों से लड़ गई। किन्नर और महिला बीच सड़क एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते नजर आए। मामले को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। महिला का पति किन्नरों के साथ रहता है और बधाई में ढोलक बजाने का काम करता है। महिला किन्नरों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कई बार शिकायत भी कर चुकी है।