अलीगढ़ में इलाज ना मिलने की वजह से घायल महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। दरअसल, भदेसी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला बुरी तरह घायल हो गई थी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया मगर घंटो बाद भी एंबुलेंस वहां नहीं पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिस भी एंबुलेंस का इंतजार करती रही और महिला की मौत हो जाने के बाद लाश को ई-रिक्शा में रखकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई।