प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू होने में अब कम ही वक्त बचा है। मेला शुरू होने से पहले मेला प्रशासन सभी तरह की तैयारियों को दुरुस्त कर लेना चाहता है। कुंभ मेले में खोने वाले लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। दरअसल इस बार कुंभ में डिजिटल खोया पाया केंद्र बनाया गया है, जिससे अपनों से बिछड़ने वालों को उनके परिजनों से मिलाना काफी आसान होगा। देखिए ये रिपोर्ट।