लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संगम नगरी इलाहाबाद के उच्च न्यायालय में बने एनेक्सी भवन में 30 न्यायालय कक्ष, 20 जजेज चैंबर और अभिलेखों को रखने के लिए बेसमेंट का उद्घाटन उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को किया। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उप राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट में बने नव निर्मित भवन के उद्घाटन के बाद इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार पहुंचकर वहां उच्च न्यायालय द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन और सभा को संबोधित भी किया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यक्रम के बाद सभी ट्रिपल आईटी पहुंचे और ट्रिपल आईटी की स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर उप राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया।