कांग्रेस नेता शशि थरूर के 'हिन्दू पाकिस्तान' वाले बयान पर सियासी बवाल मच गया है। बागपत पहुंची साध्वी प्राची ने यहां शशि थरूर के बयान को गलत बताते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। इसी के साथ बागपत की जेल में हुई डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले पर बीजेपी नेताओं पर लग रहे आरोपों को गलत बताया। वहीं हाल ही में कश्मीर में मौलाना की ओर से की गई पाकिस्तान की मांग पर भी गुस्सा जाहिर किया।