लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बहराइच में एक अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। सिर्फ यही नहीं अजगर ने एक सियार को निगल लिया। बहराइच के रेलवे स्टेशन के पास लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो लोग अजगर को देखने वहां पहुंच गए। अजगर को सियार निगलते देख सब दहशत में आ गए। हालांकि लोगों ने सियार को बचाने की कोशिश भी लेकिन वो उसे बचा नहीं पाए।