बहराइच में शनिवार सुबह सरयू नदी में नाव पलटने से छह लोगों की मौत हो गई। जिनमें दो बच्चे भी शामिल है। नाव में कुल 13 लोग सवार थे। जो सरयू नदी पार से मेला देखकर लौट रहे थे। पुलिस ने सभी शवों को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएम योगी ने मरने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये का ऐलान किया है।