यूपी की योगी सरकार के खिलाफ अक्सर बयानबाजी करने वाले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपनी ही सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ हमला बोला है। राजभर ने योगी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि नीची जाति का होने के कारण उन्हें अधिकारी भी इज्जत नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं राजभर ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि अगर वो ऊंची जाति के होते तो प्रशासनिक अधिकारी उनके भी आगे-पीछे दुम हिलाते।