बरेली के आंवला के सिरोली कस्बे में निकाली जा रही राहुल संदेश यात्रा रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही कांग्रेसी नेताओं पर लाठियां बरसाई। ये यात्रा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शकील अहमद के नेतृत्व में निकाली जा रही थी। इस दौरान जिला महासचिव मोहित गुप्ता बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी नेताओं पर तहसील अध्यक्ष अशफाक सकलैनी के सर्मथकों ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। आंवला से टिकट को इस झगड़े की वजह बताई जा रही है। फिलहाल घटना के दोषी अशफाक सकलैनी को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है।