शुक्रवार को यूपी नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान बिजनौर में मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट में कैंसिलेशन को लेकर सीडीओ इंद्रमणि त्रिपाठी और नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन मौजम्म खान के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। नजीबाबाद नगर पालिका से पूर्व चेयरमैन मौजम्म खान की पत्नी शबा खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी थीं। मतगणना के दौरान 11 पोस्टल बैलेट में से एक पोस्टल बैलेट में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर को लेकर मौजम्म खान और सीडीओ में तीखी नोकझोंक हुई। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच में आना पड़ा। मौजम्म खान से कैम्पस से बाहर जाने को कहा गया जिसपर वो अड़ गए। इसके बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौजम्म खान को घसीटते हुए मतगणना स्थल से बाहर किया।