भारतीय जनता पार्टी के विधायक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। ताजा मामला स्याना से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का है। लोधी एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उनके गले में जिंदा सांप को डाल दिया गया। सांप को माला की तरह गले में पड़ा देख विधायक लोधी थोड़े असहज तो हुए पर उन्होंने कहा कि शिव भक्तों को सांपों से कोई डर नहीं है।