लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 12वीं सीबीएसई परीक्षा में अव्वल आनेवाली सुदीक्षा भाटी ने एक और कमाल कर दिया है। सुदीक्षा को अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से फुल टाइम स्कॉलरशिप मिली है वो भी पूरे 3.8 करोड़ रुपयों की। अब सुदीक्षा अमेरिकी कॉलेज से आंत्रेप्रेन्यॉरशिप में ग्रैजुएशन करेंगी।