बीजेपी विधायकों को धमकी मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। अब यूपी के एटा से विधायक सत्यपाल सिंह को धमकी दी गई है। बीजेपी विधायकों को लगातार मिल रही धमकी से पुलिस भी सतर्क है। अब तक यूपी के 12 विधायकों को धमकी भरे मैसेज मिले हैं। इन मामलों में जांच के लिए सरकारी खुफिया एजेंसियां और यूपी एसटीएफ के अलावा तीन सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी गठित कर दी गई है।