अयोध्या में मौजूद है कोरिया पार्क और गुरुवार को इसी कोरिया पार्क में दक्षिण कोरिया और भारत दोनों ही जगहों के राजवंश के लोग मौजूद थे। दक्षिण कोरिया से आए लोग किम सोरों नाम के राजा के वंशज हैं जबकि भारत में मौजूद अयोध्या का राजघराना कोरिया की सबसे ज्यादा सम्मानित महारानी से संबंध रखता है यह दिलचस्प पहलू है कि कोरिया की महारानी दरअसल अयोध्या की राजकुमारी भी थीं। देखिए ये खास रिपोर्ट।