अयोध्या में राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद और सुन्नी धर्मगुरू मौलाना मन्नान ने हिस्सा लिया। इस दौरान शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि अयोध्या मुद्दा धार्मिक लोग ही हल कर सकते हैं क्योकि राजनीतिक लोग सोचते हैं कि अगर ये मामला हल हो गया तो उनकी वोटों की राजनीति खत्म हो जाएगी। तो वहीं सम्मेलन में पहुंचे सुन्नी धर्मगुरू मौलाना मन्नान ने कहा कि इस मसले को खत्म करने की पूरी कोशिश जारी है।