यूपी के फिरोजाबाद में NH-2 पर चल रही एक कार में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। दरअसल बात शनिवार की है जब टूंडला ब्रिज से उतरते समय आगरा की ओर से आ रही एक कार से धुआं उठने लगा। धुआं उठते देख सभी कार सवार घबरा गए और तुरंत कार से निकल कर दूर खड़े हो गए।