फिरोजाबाद के रसूलपुर से तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां महिला अब न्याय की गुहार लगा रही है। महिला का आरोप है कि पहले तो दहेज न मिलने पर ससुरालवालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया, उस वक्त पति ने साथ दिया और दोनों परिवार से अलग रहने लगे। लेकिन बाद में पति ने भी पैसों की डिमांड पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति के किसी और महिला से अवैध संबंध भी है।