लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक पैर कृत्रिम होने के बाद भी एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा ने फिरोजाबाद में आयोजित आईवे इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत की। अरुणिमा सिन्हा ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार हर एक किसी को व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा सकती है। जो लोग हादसा चुपचाप देखते रहते हैं, उनके जमीर को जगाने की जरूरत है। बता दें कि साल 2011 में कुछ बदमाशों ने सोने की चेन लूटने के इरादे से स्पोर्ट्स इवेंट के लिए दिल्ली जा रही अरुणिमा को ट्रेन से नीचे फेंक दिया था और इस हादसे में उनका एक पैर कट गया था।