फिरोजाबाद में युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर बवाल किया। ये बवाल ऐसे समय किया गया जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी को फिरोजाबाद आना है। गुरुवार को युवाओं ने जमकर पत्थरबाजी की और गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले। शुक्रवार को सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष यहां कृत्रिम अंगों का वितरण और चैरिटेबल हॉस्पीटल का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में शहर में इतना बवाल पुलिस के लिए सिरदर्द की वजह बन गया है।