रविवार को उत्तर प्रदेश की दो बेहद अहम मानी जाने वाली गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए। हालांकि उपचुनाव में हुए मतदान के प्रतिशत से समझा जा सकता है कि मतदाताओं में बिलकुल भी उत्साह नहीं था। गोरखपुर में कुल मिला कर 47 फीसदी मतदान हुआ वहीं फूलपुर सीट पर मतदान का प्रतिशत 37 के करीब रहा। सभी जगह कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण मतदान हुए। इलाहाबाद में कुछ जगहों पर वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की वजह से कुछ देर के लिए मतदान रोका गया था। गोरखपुर की बात करें तो शाम पांच बजे तक शहर क्षेत्र में करीब 38 फीसदी, कैम्पियरगंज में 49, पिपराइच में 52, गोरखपुर ग्रामीण में 47, सहजनवां में 50 फीसदी और कुल मिलाकर करीब 48 फीसदी मतदान हुआ।
11 March 2018
11 March 2018
11 March 2018
11 March 2018
10 March 2018
10 March 2018
10 March 2018
10 March 2018
10 March 2018
9 March 2018