यूपी में गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। पिछले 72 घंटों में इस अस्पताल में 61 बच्चों की जान जा चुकी है। वहीं बच्चों की मौत के बाद कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए एहतियातन अस्पताल के बाहर पीएसी की बटालियन तैनात कर दी गई है। जबकि डीएम के आदेश पर एडीएम रजनीश चन्द, एडी हेल्थ, एसपी नार्थ जांच के लिए मौके पर पहुंचे ।