यूपी के गोरखपुर स्थित सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोलते हुए राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि युवा भारत की सबसे बड़ी पूंजी हैं। इस पूंजी का सही ढंग से इस्तेमाल करना एक चुनौती है। उन्होने छात्रों से शॉर्टकट के बजाय कड़ी मेहनत कर सपने साकार करने की दिशा में काम करने को कहा। आपको बता दें कि दीक्षांत समारोह में 52 छात्र-छात्राओं को दिया गोल्ड मेडल दिया गया जिनमें 32 लडकियां और 20 लड़के थे।