लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पिछले दिनों चोटीकटवा की दहशत झेल रहे लोग अभी तक इससे उबर नहीं पाए कि अब सीरिंज लगाकर फरार होने की घटनाओं का मामला सामने आया है। जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर में कई महिलाओं को HIV जैसे रोग के वायरस होने की आशंका से दहशत मच गई है। खुद ही सुनिए सीरिंज की शिकार महिला का बयान।