झांसी के बड़ागांव ब्लॉक में योगी के मंत्री राजेंद्र प्रताप चौपाल लगाने पहुंचे थे लेकिन यहां उनकी जुबान ऐसी फिसली की विवादों में आ गए। राजेंद्र प्रताप ने यहां दलित के घर भोजन किया जिसके बाद उन्होंने इसकी तुलना राम-शबरी से कर डाली। और तो और दलित के घर जाकर भोजन करने पर ये तक कह डाला कि ये बिल्कुल वैसा है जजैसे भगवान राम ने बेर खाकर शबरी को धन्य किया था।