कथा सम्राट स्वामी आधार चैतन्य की बहू ने स्वामी पर छेड़छाड़ और गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया है। बहू की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है। जिसमें उसने बताया कि वो स्वामी के कई बार पैर छूने जाती थी तो वो गंदी हरकतें करता था। इस रिपोर्ट में देखिए कि बहू ने स्वामी आधार चैतन्य पर कौन से गंभीर आरोप लगाए हैं।