कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में एक महिला ने चौकी इंचार्ज पर 5000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि जमीन विवाद के मामले में समझौता कराने के नाम पर चौकी इंचार्ज ने रिश्वत ली। लेकिन चौकी इंचार्ज ने समझौता हक में नहीं कराया। जिसके बाद महिला ने पैसे वापस मांगे तो चौकी इंचार्ज ने महिला को भला बुरा कहाकर भगा दिया। वहीं चौकी इंचार्ज ने रिश्वत की बात को झूठा बताते हुए सफाई दी है।