गुरुग्राम के रयान स्कूल में हुई घटना के बाद देश भर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे। परिजनों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया, लेकिन शायद स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया। इसका ताजा उदाहरण कानपुर में देखने को मिला, जहां एक छात्र को एक टीचर ने डस्टर से बुरी तरह से मारा।छात्र की पिटाई का ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।