कानपुर महानगर के बिठूर-मंधना के पास गुरुवार शाम नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई है। एसपी क्राइम जितेन्द्र श्रीवास्तव ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि कई दिनों से अवैध शराब बिकने की सूचनाएं आ रही थीं लेकिन इनकी सप्लाई कहां से हो रही थी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। गुरुवार सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर बिठूर-मंधना के बीच कई फैक्ट्रियों की तलाशी ली गई। तभी बंद पड़ी एक फैक्ट्री में पुलिस को देखते ही कर्मचारी भागने लगे। चार लोगों को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो पता चला यहां कई महीनों से शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। मौके से काफी बड़ी मात्रा में सील पैक शराब की बोतलें और पैकेजिंग की मशीनें मिली हैं। तीन लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गए। फैक्ट्री का मालिक कौन है? इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।