(Kanpur)में बिठूर रोड चौराहे पर पर स्कॉर्पियो सवार तीन फर्जी पुलिसकर्मी ( vagina Police personnel) दुकानदारों व गाड़ियों से वसूली कर रहे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर भर की पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही देर में उनको स्वरूपनगर पुलिस (Swaroop Nagar Police) ने उनको दबोच लिया। स्वरूप नगर पुलिस ने विकास दुबे ( Vikash dubey ) भांजे गगन तिवारी Gagan tiwari)समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।