कानपुर के एक मॉल में शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही पूरे मॉल में हडकंप मच गया। शहर के रावतपुर क्रॉसिंग के पास बने रेव मोती बिग बाजार मॉल में आग की लपटें और धुआं उठता देख फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। धुआं बाहर निकालने के लिए मॉल के शीशे तोड़े गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।