कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल से जानलेवा लापरहवाही का मामला सामने आया है। यहां आईसीयू वार्ड का एसी प्लांट खराब होने से 24 घंटे में पाचं मरीजों ने दम तोड़ दिया। लेकिन इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन शर्मनाक बयान दे रहा है और ये मानने को तैयार ही नहीं कि मरीजों की मौत एसी बंद होने से हुई है..। वहीं जिला प्रशासन ने पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।