लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर में डीआईजी की स्वाट टीम ने लॉकडाउन में बेरोजगारी की मार से त्रस्त नौजवानों को फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबस मॉल की छठवीं मंजिल और चुन्नीगंज में संचालित हो रहे दो कॉल सेंटरों में छापा मारकर मुख्य आरोपी व भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 50 मोबाइल, भारी मात्रा में सिम, डायरी व अन्य सामान बरामद किए हैं।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह विदेश और कानपुर की बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के बहाने बेरोजगारों से ठगी करते थे। स्वाट टीम प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि ग्लोबस मॉल स्थित एसकेएस डिजिटल सोल्यूशन और चुन्नीगंज में संचालित एसीएस कम्यूनिकेशन सेंटरों पर छापा मार मूलरूप से प्रतापगढ़ के पट्टी मझगांव निवासी हरिओम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।