उत्तर प्रदेश में कानपुर के सचेंडी के किसान नगर (kisan Nagar) में मंगलवार रात को भीषण सड़क हादसा हुआ। डबल डेकर बस और टेंपो की टक्कर में अब तक 18 लोगों की मौत (18 Death) हो चुकी है। मौत से लालेपुर और ईश्वरीगंज गांव में मातम पसर गया। बुधवार सुबह लालेपुर गांव में शवों के पहुंचते ही चारों तरफ चीत्कार मच गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।