आज उस मां की बात करते हैं जिसकी बेहतरी के लिए अभी तक ना जाने कितनी ही आवाजें उठाई गई। लेकिन इतनी आवाजें शायद हमारे सिस्टम को झकझोर नहीं पाई। उसी मां की हालत दशकों बाद भी जस की तस है। ये मां आज इतनी जहरीली हो गई कि उससे जिंदा ही नहीं मुर्दों की क्या हालत हो गई है आप खुद देखिए।