यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने के लिये नकल विहीन परीक्षा कराने को एक बड़ी चुनौती बताते हुए ये भी कहा कि जिस तरह से यूपी बोर्ड में नकल पर नकेल कसी गई है वैसी की कार्रवाई विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान भी होगी। राज्यपाल राम नाइक कानपुर के छात्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित उ.प्र. राज्य विश्वविद्यालय के कुलपतियों के सम्मेलन में पहुंचे थे।