मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार लश्कर के आतंकी सलीम खान की तलाश यूपी एटीएस को साल 2008 से थी। खबर है कि सलीम विदेश से ही मुल्क के खिलफ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए एक्टिव रहता था। लेकिन यूपी के फतेहपुर में रहने वाली सलीम की मां को जैसे ही गिरफ्तारी का पता चला तब से ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है।