बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कानपुर आये केशव मोर्या ने उत्तर प्रदेश से सपा को उखाड़ फेकने का एलान किया है l उन्होंने कहा कि यूपी बीजेपी 265 सीटे जीत रही है और परीवारवादी, गुंडावादी सरकार का अंत होने जा रहा है l प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अपराधी प्रवत्ति के नेता चला रहे है l