बुंदेलखंड के महोबा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने पांच साल के मासूम दिव्यांग अरुण को एक दिन का विधायक बनाकर देश में नया इतिहास रच दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, पांच साल के विधायक को गाड़ी और गनर भी दिया गया साथ ही मासूम विधायक ने जन सुनवाई भी की।