मथुरा में एक तेज रफ्तार टेम्पों की ट्रक से हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ के करीब लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को टैम्पो चलाते हुए नींद आ जाने की वजह से ये हादसा हुआ है।