देश में भगवा चोला पहनकर काले करतूतों को अंजाम देने वाले फर्जी बाबाओं की तादाद इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। मथुरा में एक और ऐसा ही बाबा पकड़ा गया है जो लड़कियों को भागवत पाठ सिखाने के बहाने मथुरा लाया और फिर दोनों का अश्लील वीडियो बनाकर दोनों के साथ धमकी देकर बलात्कार करता रहा लेकिन जब लड़की के घरवालों को इस बात का पता चला तो देखिए उन्होंने इस बाबा का क्या हाल किया।