पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है। मथुरा में भी देश-विदेश से भक्त पहुंचे हुए हैं अपने कान्हा के दर्शन के लिए। चाहे मथुरा हो या फिर वृंदावन,हर जगह जन्माष्टमी की भव्यता देखने लायक है। हर कृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। कहीं फूल तो कहीं रंगों का इस्तेमाल किया गया है।