उत्तर प्रदेश में भले ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है लेकिन अधिकारी अभी भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे हैं। हाल ही में मथुरा में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को हेलीपैड तक छोड़ने पहुंचे भाजपा नेताओं को आला अफसरों ने फटकार लगाई है। और बता दें कि पिछले साल भी मथुरा के एसएसपी ने बीजेपी के एक नेता को ऐसे ही हड़काया था, जिसका वीडियो तक वायरल हुआ था।