दलित समाज के भारत बंद के दौरान मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने इस कदर का बवाल काटा कि हर कोई उस प्रदर्शन को देखकर चौंक रहा है। दरअसल ये प्रदर्शन ना होकर अराजकता की भेंट चढ़ गया। जहां मेरठ में एक पुलिस चौकी को आग लगा दी गई तो कहीं लाठी-डंडों से लैस प्रदर्शकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया। कुल मिलाकर यूपी का मेरठ चढ़ गया अराजकता की भेंट।