सरधना के ऐतिहासिक बूढ़ा बाबा मेले में अखिल भारतीय गुरू मोहनलाल पहलवान जी की स्मृति में दंगल का आयोजन किया गया। समाज सेवी अमन गुप्ता ने दंगल का आयोजन किया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बनारस, मेरठ, चंडीगढ़, मंसूरपुर समेत सरधना के आसपास के क्षेत्र के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में करीब 55 छोटी- बड़ी कुश्ती कराई गई। जिनमें से छह कुश्ती महिलाओं की थी। सबसे बड़ी कुश्ती में मेरठ के बबलू और नेपाल के बसंत थापा ने अपने- अपने राउंड में पहलवानों को हराकर मैच जीता।