UP के Saharanpur में नागल टपरी मार्ग पर मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक और उसके साथी किशोर की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया। वहीं जाम और हंगामे के दौरान ग्रामीणों को शांत करने के लिए एक कमरे में कुछ नेता और अधिकारी वार्ता में जुटे थे। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और मकान में पीछे के दरवाजे से आकर नारेबाजी करने लगे। कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंके।