मेरठ में एक बुजुर्ग महिला का जनाजा खूब धूमधाम से निकला। महिला के परिजनों ने बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ बुजुर्ग की शवयात्रा निकाली। मृतका की उम्र 120 साल थी और वो चार पीढ़ियां देख चुकी थीं। बुजुर्ग महिला की आखिरी इच्छा थी कि उनकी मौत पर मातम ना मनाया जाए।