यूपी के मुरादाबाद में एक परिवार के साथ भयानक हादसा हुआ। हरिद्वार से लौटते वक्त नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर का अंदाजा इस तस्वीर से लगा लीजिए जिसमें कार का इंजन का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने पांच को मृत घोषित कर दिया जबकि, बुरी तरह जख्मी आठ लोगों का इलाज जारी है।